एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल शुभारंभ

बरेली। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का कैम्प कार्यालय मे शुभारंभ किया। इस सेल के जरिए अपराधियों को चिह्नित करना और फिर उनकी धरपकड़ करना आसान हो गया है। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने कैंप कार्यालय को गुब्बारों और झालरों से सजाया। अपराधियों की धरपकड़ करना अब बरेली पुलिस के लिए और आसान हो जाएगा। एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल मे ऊर्जावान स्टाफ को तैनात किया गया है जो तकनीकी रूप से भी दक्ष है। इस सेल का उद्देश्य विभिन्न अपराधों जैसे हत्या, लूट, डकैती, वाहन चोरी, गोतस्करी, टप्पेबाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोरी, चेन स्नेचिंग व अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को ट्रेस करना होगा।

इसके जरिये भविष्य मे अपराधियों को चिह्नित करना और फिर उनकी धरपकड़ करना मुश्किल काम नही होगा। उन्होंने बताया कि लगातार एक ही जैसा अपराध करने वाले अपराधियों पर भी अंकुश लगाने का काम इस सेल के जरिये किया जा सकेगा। सेल के नए भवन को पुलिसकर्मियों ने गुब्बारों और झालरों से सजाया था। शुभारंभ के मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, आरआई हरमीत सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।